निवाड़ी// वाणिज्यकर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के विशेष प्रयासों से राज्य शासन द्वारा निवाड़ी जिले के 4 प्रमुख मंदिरों के साथ धर्मशाला निर्माण हेतु 80 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही ये कार्य तत्काल प्रारंभ कराने हेतुप्रशासन द्वारा 4-4 लाख रूपये की राशि धर्मशाला निर्माण के लिये प्रथम किश्त के रूप में जारी कर दी गई है। जिससे ये सभी कार्य शीघ्र पूर्ण हों तथा मंदिरों में आने वाले दर्षनार्थियों को इसका लाभ मिल सके। वाणिज्यकर मंत्री ने बताया कि क्षेत्र के विकास में हर संभव प्रयास किया जायेगा, जिससे जिले का सर्वांगीण विकास हो तथा जिला प्रदेश एवं देश में अपनी विशेष पहचान बना सके।
तदनुसार जिले के पृथ्वीपुर तहसील के देवी अछरू माता मंदिर के लिये 20 लाख रूपये, ठाकुर कुंज बिहारी मंदिर वीरसागर के लिये 20 लाख रूपये, मां तारामाई मंदिर सुनौनिया के लिये 20 लाख रूपये तथा महावीर जू मंदिर जेरोन के लिये 20 लाख रूपये इस प्रकार कुल 80 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। प्रशासन द्वारा धर्मशाला निर्माण के लिये प्रथम किश्त के रूप में 4-4 लाख रूपये के मान से राशि जारी की जा चुकी है।
इसके तहत राज्य शासन द्वारा वर्ष 2019-20 में जिले के शासन संधारित मंदिर के साथ धर्मशाला निर्माण कार्य हेतु राशि का आवंटन प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति सहित दिया गया है। सम्पूर्ण राशि का उपयोग वित्तीय वर्ष 2019-20 में किये जाने तथा पूर्णता उपरांतप्रमाणपत्र देने के निर्देश दिये गये हैं। उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त होने के उपरांत पूर्ण प्रशासकीय स्वीकृत राशि अनुसार द्वितीय किश्त जारी की जायेगी।
निवाड़ी जिले के 4 प्रमुख मंदिरों के साथ धर्मशाला निर्माण हेतु 80 लाख रूपये की राशि स्वीकृत ;; वाणिज्यकर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर