मंडला //जिले के विपणन संघ के भण्डार केन्द्रों में 662 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि जिले में विगत रबी सीजन में 5 दिसम्बर तक 1335 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण जिले के भंडारण केन्द्रों से सहकारी समितियों एवं कृषकों को विक्रय किया गया था एवं वर्तमान रबी सीजन में 5 दिसम्बर तक 1542 मेट्रिक टन यूरिया का विक्रय भंडारण केन्द्रों से सहकारी समितियों एवं कृषकों प्रदाय किया गया है। वर्तमान में विपणन संघ के भंडारण केन्द्रों में 662 मेट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता है। जिला मंडला हेतु माह दिसम्बर में 2500 मेट्रिक टन की मांग की गई है। 10 दिसम्बर को जबलपुर एवं बालाघाट रैंक पांईट में यूरिया की रैंक लगने पर यूरिया की उपलब्धता और बढ़ जावेगी। भंडारण केन्द्रों एवं सहकारी समितियों में यूरिया का भंडारण है। विक्रय भंडारण केन्द्रों से संपर्क कर किसान यूरिया प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेश में खाद की कालाबाजारी और अवैध भण्डारण को रोकने के लिये मंत्रिमण्डल उप-समिति ने खाद का वितरण अनुपात सहकारी क्षेत्र में 80 प्रतिशत तथा निजी क्षेत्र में 20 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा आज इस आशय का आदेश जारी किया गया।
जिले में 662 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध किसान यूरिया प्राप्त कर सकते हैं