इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ 1 करोड़ 86 हजार परिवारों तक पहुंचा

 आज यह बताते हुए हमें गौरव का अनुभव हो रहा है कि मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है, जिसके 01 करोड़ 86 हजार परिवार अर्थात 05 करोड़ 43 लाख नागरिक 'इंदिरा गृह ज्योति योजना' के दायरे में आ गये हैं। इंदिरा गृह ज्योति योजना के माध्यम से मात्र एक रूपये प्रति यूनिट की दर से 100 यूनिट तक बिजली, 150 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश में कल घरेल बिजली के उपभोक्ता 1,16,97,880 है। प्रदेश कांग्रेस की सरकार ने इतिहास रचते हुए सिर्फ दो माह में अपने 01 करोड़ 86 हजार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना में शामिल कर लिया है। इसका अर्थ है कि 86.22 प्रतिशत लोगों को न सिर्फ बेहद सस्ती बिजली हम उपलब्ध करा पा रहे हैं, अपितु 150 यूनिट तक 86 प्रतिशत प्रदेश के नागरिक भोपालआजाद भारत के इतिहास में कमलनाथ सरकार  ऐसी  पहली  सरकार है जो बिजली  खर्च  करके उसकी बचत भी कर रही  हैं। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में सर्वाधिक लाभ इंदौर शहर के 329103 उपभोक्ताओं मुख्यमंत्री होंगे जिन्होंने अपनी सरकार बनने के एक वर्ष से भी कम को, पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में क्रमशः छिंदवाड़ा 343932 और समय में प्रगति के इतने सौपान हासिल किये हैं। कमलनाथ जी के सागर में 333577 उपभोक्ताओं को तथा मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रदेश के अंतिम पंक्ति में खड़े हुए व्यक्ति को प्रथम पंक्ति में लाने का के तहत गुना में 274679 उपभोक्ताओं को इंदिरा गृह ज्योति योजना का संकल्प अब चरित्रार्थ होता दिखायी दे रहा है। लाभ मिला है।